देरांठू के राजकीय माध्यमिक विद्यालय मे राजस्थान शिक्षक अभिभावक दक्षता बैठक व नो बैग डे कार्यक्रम हुआ आयोजित

नसीराबाद ( मुकेश वैष्णव ) – नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे शनिवार को राजस्थान शिक्षक अभिभावक दक्षता मंथन बैठक( मेगा पीटीएम) व नो बैग डे शनिवारीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत प्रार्थना सत्र में विद्यार्थियों को राजस्थान की संस्कृति रहन सहन, खानपान, वेशभूषा तथा राजस्थान की खारे पानी मीठे पानी की झीलों के बारे में शिक्षक मोतीलाल द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। व्याख्याता सुषमा सोनी मैडम द्वारा केरियर निर्माण ICDS IIT और NIFT के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे से मेगा पीटीएम के तहत विद्यार्थियों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था । जिन्होंने विधालय मे आयोजित बैठक में भाग लिया।

कार्यक्रम के तहत शिक्षकों के राजस्थान शिक्षा में बढ़ते कदम की रिपोर्ट कार्ड अभिभावकों को दिए, साथ ही विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धि की जानकारी अभिभावकों को प्रदान की गई। कार्यक्रम मे पधारे हुए समस्त अभिभावकों का संस्था प्रधान श्रीमती संगीता तिवारी ने आभार प्रकट किया। मेगा पीटीएम को सफल बनाने मे समस्त शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस दौरान मोहम्मद इरफान, मोतीलाल, निशा शर्मा, अंजना शर्मा, अंतिमा मीणा, सुनीता धवन, ज्योति पुरोहित, ताराचंद माली सहित सोनू छीपा व शंकर जाट आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *