सोजत (अब्दुल समद राही) – नरेंद्र श्याम नवल, (Retd DLR, Law Department) अधिवक्ता, निवासी सोजत के सबसे छोटे पुत्र अंकित नवल ने अपनी शादी में बिना दहेज लेकर एक साधारण परिवार की बिटिया को अपनी जीवन संगिनी बनाया है। इस विवाह कार्यक्रम में आपने पुनः समाज मे प्रचलित दहेज जैसी सामाजिक कुप्रथा को बहिष्कृत कर बिना किसी सोने चांदी के जेवरात, नगद रुपये, घरेलू सामान के मात्र 101 रुपया सगुन के तौर पर स्वीकार कर अंकित नवल (IIT Kanpur) ने साधारण परिवार में शादी कर साधारण परिवार की पुत्री को अपने घर की बहू बनाकर एक मिसाल कायम की है जो सभी के लिए प्रेरणादायी और अनुकरणीय है। इससे पूर्व भी नरेन्द्र श्याम नवल ने अपने बड़े पुत्र अजय नवल(IIT Kanpur) की शादी में भी इसी परंपरा को निभाया था जिसे पूरे मारवाड़ क्षेत्र में बहुत ही प्रशंशनीय और सराया गया था।