भादसोड़ा तहसीलदार भदेश्वर के द्वारा ग्राम पंचायत बागुंड से 2.63 हेक्टर गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। ग्रामीणों ने पक्षपात का आरोप लगाया
चितौडगढ ( नरेन्द्र सेठिया ) – प्राप्त जानकारी के अनुसार भदेसर तहसीलदार गुणवंतलाल माली की उपस्थिति में पुलिस प्रशासन के जाब्ते के साथ बुधवार को ग्राम पंचायत बागुंडी से 2 पॉइंट 63 हेक्टर गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। उप तहसीलदार मुकेश महात्मा के अनुसार विनोद पिता प्रभु लाल जाट निवासी बागुंड उनके द्वारा पी एल पी सी में प्रकरण दर्ज कराया गया। पटवारी हल्का के द्वारा 91 में रिपोर्ट पेश की गई। प्रकरण के अनुसार आदेशानुसार बुधवार को पुलिस जाब्ता भादसोड़ा शंभूपुरा सांवलिया जी मंडफिया की उपस्थिति में 2.63 हेक्टर गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार तहसीलदार पर आरोप लगाया है कि अतिक्रमण हटाने में पक्षपात किया गया प्रभाव शाली लोगों का अतिक्रमण नहीं हटाया गया।
अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्राम विकास अधिकारी घनश्याम रेगर, गिरदावर शांतिलाल सुथार, पर्वत सिंह और भादसोड़ा थाना अधिकारी रविंद्र सेन सहित राजस्व विभाग के अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।