अरांई (रणजीत सिंह राठौड़) – भिक्षावृत्ति मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत अंराई उपखंड में भिक्षावृत्ति में लिप्त दो बच्चों का पुनर्वास करवाया गया। उपखंड अधिकारी शिवांक्षी खांडल ने बताया कि जिला कलेक्टर अजमेर के निर्देशानुसार भिक्षावृत्ति मुक्त राजस्थान अभियान के प्रथम चरण में भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों के चिन्ही करण के दौरान अरांई ब्लॉक में दो बच्चे भिक्षावृत्ति में लिप्त पाए गए परिवार जनों से काफी समझाइश के बाद सरकारी स्कूल में दोनों बच्चों का एडमिशन करवा दिया गया है एवं उनके परिवार का जॉब कार्ड ग्राम पंचायत अंराई से बनवाने हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस परिवार का जनआधार कार्ड भी दुरुस्त करवा दिया गया है। दोनों बच्चों का पुनर्वास करवा दिया गया। इस कार्यवाही में राजीव गांधी युवा मित्र, सांख्यिकी विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला बाल विकास विभाग, उपखंड प्रशासन एवं ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।
