कपड़ा बैंक की हुई शुरुआत

उनियारा – यहां रोडवेज बस स्टैंड पर भारत विकास परिषद की ओर से कपड़ा बैंक की शुरुआत की गई। भारत विकास परिषद की इकाई शाखा उनियारा की ओर से बस स्टैंड परिसर पर नगर पालिका के सहयोग से कपड़ा बैंक की शुरुआत हुई। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और कपड़ा बैंक में कपड़े लाकर वहां टांके। कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक शकील अहमद ने रिबन काटकर किया इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष के पति नरेश गुर्जर ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नवनियुक्त थाना अधिकारी सुरजीत सिंह रहे।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता बाबूलाल कासलीवाल, प्रेमचंद कासलीवाल सहित भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश कासलीवाल, सचिव महेंद्र प्रताप सिंह नरूका, कोषाध्यक्ष गिरधारी गगरानी एवं श्री व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता सहित भारत विकास परिषद के कई पदाधिकारी गण व्यापार मंडल के पदाधिकारी गण मनोज पाटोदी, तिलोक चंद जैन, धर्म चंद जैन, बहादुर सिंह नरूका, श्याम सोनी, गिर्राज कुशवाह, सहित कई लोग उपस्थित रहे।


पुलिस उपाधीक्षक ने जीता सभी का दिल – कार्यक्रम के दौरान जब सभी अतिथियों को माला एवं तिलक लगाकर उनका स्वागत किया जा रहा था तभी पुलिस उपाधीक्षक शकील अहमद के तिलक नहीं निकाला गया जिस पर उन्होंने तुरंत वहां सभी उपस्थित महानुभाव के सामने कहा कि मेरे तिलक क्यों नहीं लगाया। यह ठीक नहीं है जब आप सभी के तिलक लगा रहे हो तो मेरे क्यों नहीं निकाल रहे हो, इस पर उपस्थित व सभी महानुभाव ने उनका ताली बजा कर दिल से स्वागत किया और उनके तिलक निकाला गया। पुलिस उपाधीक्षक की ऐसी कार्यशैली पर उनियारा क्षेत्र को पहले भी कई कार्यों को लेकर गर्व हुआ है जिसमें पहले कुछ दिनों पूर्व एक महिला जिसके कोई परिवार जन नहीं होने के कारण उसके शव का हिंदू रीति रिवाज के तहत दाह संस्कार करवाया। साथ ही उनियारा थाना क्षेत्र के बनेठा, शॉप, आदि में भी ऐसे अनेक कार्य करवाएं। जिससे पुलिस उपाधीक्षक की कार्यशैली को लेकर क्षेत्र के लोग अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं और हमेशा कहते रहते हैं कि गंगा जमुना तर्जहीज पर पुलिस उपाधीक्षक सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर चलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *