हर थानाधिकारी में ढूंढ रही हैं जनता उनकी छवि
मानवता की मिसाल कायम करने में भी नहीं रहे कभी भी पीछे
टोंक/उनियारा(मदन लाल सैनी) – “आमजनों में विश्वास और अपराधियों में डर”को सार्थक रुप से कायम करने में माहिर रहे पूर्व उनियारा थानाधिकारी राधाकिशन मीणा को आमजन आज भी दिलों दिमाग में बसाएं हुए हैं। उनके समय को याद करते ही आमजनों का आत्मविश्वास यूं ही नजर आ जाता है और अपराधी तो नाम से ही डरते हैं। थानाधिकारी राधाकिशन मीणा 27.12.19 से 17 09.20 उनियारा में थानाधिकारी रहे और प्रशासनिक कारणों के चलते हुए उनका तबादला मेंहदवास थाने पर कर दिया गया। जहां पर वह
17.09.20 से 27.12.21 तक मेंहदवास थानाधिकारी रहे। उसके बाद फिर से उनका तबादला वापिस उनियारा कर दिया गया जहां पर 27.12.21 से 19.05.22 रहे। इसके बाद जब उनका तबादला घाड़ थाने पर हुआ। जब उनका विदाई का समय आया तो उनके आदर स्वागतम् में उनियारा वासियों ने अपने पलक पांवड़े बिछा दिए।
उनका ऐसा स्वागत किया गया कि आज दिन तक किसी भी थानाधिकारी का शायद नहीं किया गया। आज भी उनियारा वासियों के दिलों दिमाग पर थानाधिकारी मीणा की अलग ही छाप बनी हुई है।
उनियारा के हर थानाधिकारी में ढूंढ रहे हैं उनकी जैसी कार्यप्रणाली – उनके तबादले के बाद उनियारा थाने पर दो तीन थानाधिकारी आए और उन्होंने भी अच्छा ही काम किया है लेकिन फिर भी उनियारावासी सहित आस पास के लोग हर थानाधिकारी में उनकी जैसी कार्यप्रणाली ढूंढ रहे हैं। लेकिन शायद उनियारा जनता को ऐसे थानाधिकारी बेमुश्किल से अब नसीब में मिलें। लेकिन हर पल बस नजर वहीं छवि ढूंढ रही है।
हर तरफ थानाधिकारी राधाकिशन मीणा का समन्वय था स्थापित – उनियारा थानाधिकारी रहे राधाकिशन मीणा का हर तरफ समन्वय स्थापित था। थाना स्टाफ भी हर पल खुश तथा एकता से रहते थे।काम भी ईमानदारी और लगनता से करते थे। अपराधी तो अपराध करने से पहले ही सोचा करते थे। उनके कार्यकाल में तत्परता से बढ़े बढ़े खुलासे भी हुए और अपराधी पुलिस के हत्थे भी चढ़े। आमजन सीधे ही किसी भी मामले में थानाधिकारी से ही बात करते थे और थानाधिकारी तन्मयता से समस्या सुनकर समाधान कर देते थे।उनकी सबसे बड़ी बात यह रही कि कोई भी मामला आने पर समझाइश से ही दूर करने में विश्वास रखते थे। इसी के कारण भी आमजनों में पुलिस का विश्वास कायम रहा।
मानवता की मिसाल कायम करने में भी नहीं रहे कभी भी पीछे – उनियारा में रहे थानाधिकारी राधाकिशन मीणा मानवता की मिसाल कायम करने में भी कभी पीछे नहीं रहे। उनकी मानवता की मिसाल तो टोंक ही नहीं पूरा देश जानता है।ऐसे अनेक काम हमेशा जिला में चर्चित ही रहे।
उनियारा में बिना बताएं आना पड़ता है थानाधिकारी राधाकिशन मीणा को – जब मिडिया ने थानाधिकारी राधाकिशन मीणा से उनियारा के मामले में बात की तो उनका बस यही कहना था कि जनता का आज भी इतना प्यार है कि मुझे उनियारा में बिना बताएं ही आना पड़ता है। यदि जनता को आने का पता चल जाएं तो जनता जाने ही नहीं दे और सारा दिन देना भी उनके प्यार तथा प्रेम के आगे कम है। उनियारा जनता के प्यार और प्रेम को मैं कभी भी नहीं भूल पाऊंगा।