,
ग्रामीणों ने की थी अधिक मिट्टी दोहन की शिकायत,
नावा सिटी (मनोज गंगवाल) – उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम मीठड़ी कस्बे में केंद्र सरकार द्वारा जारी ड्रीम प्रोजेक्ट हाई स्पीड टेस्ट ट्रायल ट्रेक का निर्माण जोर शोर से चल रहा है इसके निर्माण में ठेकेदार कार्मिकों ने गत दिनो गौचर भूमि पर अवैध रूप से मिट्टी दोहन कर निर्माण में प्रयोग कर रहे थे। जिसकी ग्रामीणों ने शिकायत की थी जिस पर 29 दिसंबर को प्राथमिकता से प्रकाशित की गई थी जिस पर प्रशासन तुरंत हरकत में आया। तहसीलदार सतीश राव व माइन्स विभाग के कार्मिकों ने मौका स्थिति पर पहुंच कर मीठड़ी के खसरा नम्बर 715 गौचर भूमि पर अवैध रूप से मिट्टी दोहन करना पाया गया जिस पर माइन्स विभाग ने 14 लाख की पेनल्टी की। जिसको ग्रामीणों द्वारा कम बताते हुए अत्यधिक मिट्टी दोहन किए जाने की शिकायत करते हुए उसके अनुरूप पेनल्टी वसूल करने की पुरजोर मांग की गई थी l साथ ही तहसीलदार सतीश राव के आदेश पर मीठड़ी पटवारी ने ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी करवाई। वही ठेकेदार के कार्मिको ने जारी माइन्स एसटीपी खसरा नम्बर 288 में भी निर्धारित मापदंड से अधिक मिट्टी दोहन की। माइन्स विभाग अधिकारी महेश पुरोहित मकराना ने बताया कि विभाग टीम ने मौका स्थिति पर जाकर पंचनामा तैयार किया। बताया कि तय मापदंड से 288 नम्बर खसरे से ठेकेदार कार्मिको ने 17870.5 टन मिट्टी अधिक मिट्टी का दोहन किया। जिसके फलस्वरूप विभाग ने दस लाख 92 हजार दो सौ तीस की पेनल्टी की।वही नावां थाना प्रभारी जोगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि दर्ज प्रकरण को लेकर गौचर भूमी मैं अवैध मिट्टी दोहन को लेकर मौका स्थिती पर जाकर मौका मुआयना किया। साथ ही प्रकरण के सभी तथ्यो की जांच पड़ताल की जा रही है।