हाटरी गाँव के सहरिया समुदाय को अभी तक नहीं हुए आवास स्वीकृत

सर्वे पूरा कर भेज दिया गया नहीं आई सूची


बारा ( फ़िरोज़ ख़ान ) – शाहाबाद ग्राम पंचायत हटारी मुख्यालय पर निवासरत सहरिया समुदाय के 106 लोगो ने जनमन योजना के अंर्तगत आवास के लिए आवेदन किए थे। इसमें से किसी को भी आवास नहीं आये है। गाँव में शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता मोहन पंकज ने सहरिया समुदाय महिलाओं के साथ बैठक की गई। बैठक में महिलाओं ने बताया कि गाँव में किसी के भी सरकारी आवास नहीं आये है। महिलाओं ने बताया कि गाँव के सभी महिला व पुरुष दो-तीन दिन पहले ज़िला कलक्टर बारा के पास गये थे।मगर उस दिन मुलाक़ात नहीं हो पायी थी। महिलाओं का कहना है कि हर गांव में मकान आए हैं और हमारे गांव में एक भी मकान नहीं आया।उन्होंने बताया कि हमारी पंचायत छोड़ दी गयी है। उन्होंने ज़िला प्रसाशन से आवास स्वीकृत करने की माँग रखी है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत को भी अवगत करवा दिया उसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई। महिला पिंकी बाई, गीता बाई, कुंवर बाई, राजवती बाई, रवीना बाई, गिरजा बाई, सरिता बाई, उषा बाई, संतोष बाईं, मारो बाई ने कहा हमारे गांव में आवास नहीं है।इस गाँव के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। इस संबंध में पंचायत ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार सहरिया ने बताया कि हाटरी गाँव का सर्वे कर सभी लोगो के आवेदन ऑनलाइन कर दिये थे। उन्होंने बताया कि हाटरी का एप बाद में ओपन हुआ था इस कारण सर्वे बाद में किया गया था। इससे देरी हो रही है।जयपुर से ही सूची तैयार होकर आयेगी। ग्राम पंचायत को सर्वे का कार्य दिया गया था जिसको पूरा कर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *