नसीराबाद ग्रामीण मंडल ने गांव चलो अभियान की बैठक की आयोजित

अजमेर ब्यूरो चीफ ( राहुल कुमार वर्मा ) – नसीराबाद उपखण्ड क्षेत्र के निकट ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा ने गांव चलो अभियान के अंतर्गत नसीराबाद ग्रामीण मंडल के ग्राम मोतीपुरा मे कार्यकर्ता के नाते हंसराज चौधरी जिला मंत्री उपस्थित रहे। ग्राम मोतीपुरा में अभियान के तहत बुथ अध्यक्ष की बैठक में मंडल अध्यक्ष अशोक वैष्णव उपस्थित रहे। बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया तथा नमो एप डाउनलोड करवाया गया तथा नव मतदाता को जोड़ने व केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभ ले रहे लोगों की सूची बनाई गई। राजस्थान सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणाओं के बारे में बताया गया तथा महिलाओं को दिए जाने वाले लाभ सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण तथा नारी वंदन कार्यक्रम के बारे में भी बताया गया। इसी के साथ विधानसभा चुनाव से लोकसभा में 10% वोट बीजेपी को अधिक मिले। इस संबंध में भी चर्चा की गई है। इसी अभियान के तहत मंडल अध्यक्ष अशोक वैष्णव प्रवासी कार्यकर्ता के नाते झड़वासा में उपस्थित रहे। झड़वासा में बुथ अध्यक्ष की बैठक एवं पार्टी द्वारा बताए गए सभी कार्यक्रम आयोजित किए गए।झड़वासा में कार्यक्रम की व्यवस्था सरपंच भंवर सिंह द्वारा आयोजित की गई एवं मोतीपुरा में व्यवस्था राम यादव द्वारा आयोजित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *