नैनवां – सुधा मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पिटल जगपुरा कोटा ( ए यूनिट ऑफ इंडियन मिशन ऑफ मेडिकल साइंसेज सोसायटी ) द्वारा ग्रांम पंचायत रजलावता के सहयोग से राजीव गांधी भवन रजलावता में निःशुल्क केम्प का आयोजन सोमवार को 10 बजे से 2 बजे तक किया जायेगा। असिस्टेंट मैनेजर निलेश जैन ने बताया कि निःशुल्क केम्प में कोटा के स्पेशलिस्ट चिकित्सक केम्प में आये हुए रोगियो को निःशुल्क परामर्श एंव उपचार देगें। नर्सिग चिकित्सा टीम द्वारा रोगियो की निःशुल्क जाॅच की जायेगी। ऐसे रोगी जो प्रथम स्टेज में है, ऐसे रोगियो को केम्प में ही निःशुल्क दवा दी जायेगी। केम्प में आने वाले ऐसे रोगी जिनका ऑपरेशन बीमारी के निदान के लिए ऑपरेशन होना आवश्यक है। केम्प के बाद निःशुल्क वाहन में बैठा कर कोटा लेकर जायेगें जहां भर्ती मरीजो का केवल 50प्रतिशत जांचे खर्च एंव दवाईयो के खर्चे पर आॅपरेशन किया जायेगा। ऐसे रोगी जो आयुष्मान अथवा चिरंजीव में कवर है,ऐसे रोगियो का उपचार निःशुल्क होगा। केवल भर्ती से पूर्व आवश्यक जाॅचे के का पैसा लेगेगा।