
नैनवां – राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार स्टार प्रोजेक्ट के अंतर्गत ब्लॉक नैनवां के तृतीय श्रेणी लेवल वन अध्यापकों का तीन दिवसीय एफ एल एन आधारित प्रशिक्षण के प्रथम चरण का शुभारंभ बी आर सी कार्यालय, जजावर रोड नैनवां में हुआ। सन्दर्भ व्यक्ति सीबीईओ नैनवां शान्ति लाल नागर ने बताया कि तीन बैचों में 155 शिक्षक संभागियों को बुलाया गया हैं, जो प्रशिक्षण में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित नवाचारों पर प्रशिक्षण लेंगे। शुभारंभ सत्र में दक्ष प्रशिक्षक किशन लाल कहार ने सामूहिक मां शारदा की वन्दना से शुरुआत की। इस मौके पर शिविर प्रभारी यशवंत शर्मा, डॉ.फरनाज सिद्धिकी, सन्दर्भ व्यक्ति लक्ष्मण लाल माली, आर पी किशन लाल कहार, नवनीत शर्मा, राजकुमार जांगिड़, सुशील चन्द शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, रामलक्ष्मण सैनी व शिक्षक संभागी मौजूद रहे।
