महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दूनी की चार छात्राओं को जिला मेरिट में शामिल होने से मिले लैपटॉप

,

दूनी, टोंक (हरि शंकर माली) – महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दूनी की चार छात्राओं को जिला मेरिट में शामिल होने पर लैपटॉप की सौगात मिली है। अध्यापक राकेश तिवारी ने बताया कि मुस्कान कंवर पुत्री समुद्र सिंह वर्ष 2021-22 मोनिका सैनी पुत्री शांतिलाल वर्ष 2021-22 ऐश्वर्या साहू पुत्री राधेश्याम साहू सत्र 2021-22 तनु वर्मा पुत्री महावीर वर्मा सत्र 2022-23 को जिला मेरठ में स्थान पाने के कारण राजस्थान सरकार द्वारा टैबलेट दे कर ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा ने बताया कि यह पूर्व छात्रों ने 92% से अधिक अंक लाकर विद्यालय गांव एवं परिवार का नाम रोशन किया, इन छात्रों को साल में प्रार्थना सभा में माला बनाकर प्रशस्ति पत्र देकर यहां भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर व्याख्याता प्रवीण कुमार जांगिड़,अध्यापक राकेश तिवारी, मनीष शर्मा ,भगवती , इंदु प्रभा शर्मा, शंकर लाल जाट, राजाराम मीणा ,गायत्री चौधरी, मंजू यादव, संगीता साहू ,संतोष साहू ,मधु कोठारी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *