पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया, हजारों समर्थक उमड़े


लोग परंपराओं के साथ मनाया जन्मदिन, पीएचडी व ऊर्जा मंत्री भी कार्यक्रम में की शिरकत


दूनी/टोंक (हरि शंकर माली)। पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बुधवार को पूर्व कृषि मंत्री एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रभूलाल सैनी का जन्मदिन समारोह गैरोली मोड़ होटल हाईवे फोर्ट में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर हजारों समर्थक बधाई देने के लिए समारोह में पहुंचे।


इससे पहले डॉ. सैनी के समर्थकों का काफिला आवा से रवाना हुआ। इस बीच मार्ग दूनी कस्बे, सरोली मोड़ समेत दर्जनों स्थानों पर लोगो ने उत्साह के साथ स्वागत किया। उन पर पुष्प वर्षा की गई। समारोह में हर वर्ग के लोगो ने भाग लिया। जन्मदिन के समारोह में टोंक, बूंदी, कोटा, अंता, हिंडोली, मालपुरा, टोडारायसिंह, दौसा, सवाईमाधोपुर समेत कई जिलों से लोग आए। साफे, मालाओं से सैनी का अभिनन्दन किया। वहीं स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस दौरान समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की। इस मौके पर डॉ. सैनी ने पं दीनदयाल उपाध्याय को याद किया। उनके एकात्मवाद सिद्धांत की चर्चा की। इस मौके पर उपस्थित लोगों से बीजेपी की सदस्यता अभियान के तहत सैंकड़ो लोगों को जरिए मोबाइल से जुड़वाया। समारोह में पीएचईडी मंत्री कन्हैया लाल, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी आए। इस दौरान बीजेपी नेता प्रोफेसर विक्रम सिंह गुर्जर, देवली प्रधान गणेश जाट, शंकरलाल ठाड़ा, सनतकुमार, रमेश बढाया, जगदीश गुर्जर, रामचंद्र गुर्जर, रमेश जिंदल, सत्यनारायण माहेश्वरी समेत कई जिलों से आए नेता, कार्यकर्ता मौजूद थे। मौके पर घोड़ी नृत्य, तेजा टीम ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। डॉ. सैनी के परिवारजनों ने भी केक काटकर जन्मदिन मनाया।

साफा व माला के लगे ढेर – सैनी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए समर्थन की होड़ मच गई। लोगों ने सैनी को माला पहनाई और साफा बंधवाया। इसके चलते माला व साफा के ढेर लग गए। वहीं सैनी को लोगों ने स्मृति चिन्ह देकर भी अभिनंदन किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता अपने दर्जनों समर्थको के साथ समारोह में पहुंचे ओर सैनी का अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *