जिला स्तरीय स्केटिंग टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
नैनवां ( नीरज गौड़ ) – नैनवां शहर के इंग्लिश मीडियम विद्यालय अल्फाबेट पब्लिक स्कूल के तीन विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तर पर होने से कस्बे में खुशी व गर्व का माहौल बना हुआ है। इससे पूर्व 15 से 19 सितंबर तक जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चो सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमे से अंडर 14 में बालिकाओं में अल्फाबेट स्कूल की अनुष्का मीना, भव्या मीना व लड़को में अल्फोबेट स्कूल के मोहित मीना व एजुकेशन पेरेडाइज स्कूल के दिव्य प्रधान का चयन राज्य स्तर पर किया गया।
अल्फाबेट पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रवीन जैन ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सवाई माधोपुर में 29 सितंबर से होगा, जिसमे ये बच्चे बूंदी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।