टोंक/ उनियारा (मदन लाल सैनी) – उनियारा देवली विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस से दावेदारी जता रहे स्थानीय उम्मीदवार के तौर पर जसराम (जस्सू) मीणा को टिकट मिलता हैं तो भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष जस्सू मीणा क्षेत्र के नवयुवक है और कांग्रेस पार्टी के लिए हमेशा जमीनी स्तर पर कार्य करते रहे हैं। जिसके चलते हुए जमीनी कार्यकर्ता तक उनकी पहुंच बनी हुई हैं। वही शुरू से देवली उनियारा विधानसभा में हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर रहें हैं और जहाँ भी पार्टी संबधित कार्य जनता के रहे हैं उनकों पार्टी के आलाकमान तक पहुंचाकर समाधान करवाया है। आमजनों के बीच रहने के कारण जनता के चहेते भी हैं।यदि पार्टी उनकों टिकट देती हैं तो भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती हैं। बतौर कि नवयुवक है और जमीनी स्तर के रहे हैं। वही गुटबाजी के चलते हुए भी उनकों फायदा हो सकता है भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।वैसे नवयुवक के तौर पर जनता के चहेते बनते जा रहे हैं और लगातार जनता के बीच जाकर उपचुनाव में पार्टी का साथ देने का आह्वान कर रहे हैं। वही जस्सू का कहना है कि यदि पार्टी टिकट देती हैं तो जनता का सेवक बनकर काम करूंगा। पार्टी के साथ रहकर सेवा करना ही मेरा उद्देश्य है बस।