नैनवां ( बाबू लाल शर्मा ) – जहां एक ओर सोशल मीडिया में लगातार फटाके की दुकानों में आगजनी के लगातार वीडियो वाइरल हो रहे है वही दूसरी ओर नैनवां में भी लगभग तीन दर्जन लाइसेंस की फटाके की दुकान लगी हुई है ऐसे में कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए नैनवां प्रशासन अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है। बुधवार को नैनवां नायब तहसिलदार बालकृष्ण भट्ट ने नैनवां शहरीय क्षेत्र में फटाके की दुकानों का निरीक्षण कर दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मामले में जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार बालकृष्ण भट्ट ने बताया कि फटाके सिर्फ लाइसेंस की दुकानों पर ही बेचना वेध है यदि इनके अलावा कोई इन्हें बेचे तो उसकी सूचना उनतक पहुंचाई जाए ताकि वे उसपर कार्यवाही कर सके। इसके अलावा दुकानदार को दुकान पर अग्निशमन के पूरे इंतजाम रखने आवश्यक है जिनमे पानी का बड़ा ड्रम, अग्निशमन सिलेंडर, बजरी के या मिट्टी के कट्टे आदि। दुकानों पर घातक विस्फोटक फटाके व चाइनीज फटाके नही बेचे जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि यदि किसी दुकानदार द्वारा उक्त निर्देशो की पालना नही की गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।