नैनवां ( बाबूलाल शर्मा ) – शहर के बीआरसी केन्द्र नैनवा में तीन दिवसीय कक्षा 6 से 10 में अध्यापन करवाने वाले विज्ञान/ गणित विषय के शिक्षको के प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीबीईओ अनिल गोयल के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।
सीबीईओ द्वारा बताया गया कि नई शिक्षा नीति-2020 के तहत इन प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं । यहां पर सीखी गई हर विधा को अपने विद्यालय में बच्चों तक पहुंचाया जाना है ।
आरपी शांतिलाल नागर ने संभागियों को स्कूल में गणित व विज्ञान किट के उपयोग करने व प्रशिक्षण की रीति नीति , समय-सारणी आदि व्यवस्थाओं के बारे में व विज्ञान और गणित विषय का दैनिक जीवन में उपयोगिता व अवधारणाओं पर चर्चा की। उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण में 88 संभागीय भाग ले रहे हैं । शिविर प्रभारी अनिल कुमार शर्मा प्रधानाचार्य ने सभी संभागों को पूरा समय प्रशिक्षण में उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु हिदायत दी।
प्रशिक्षण के दौरान बूंदी से प्रोग्राम अधिकारी सुनील कुमावत व राजेश द्वारा अवलोकन कर प्रशिक्षण व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया। संदर्भ व्यक्ति सुशील चन्द्र ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान विज्ञान-गणित के प्रयोग का प्रदर्शन किया जावेगा।
इस दौरान सन्दर्भ व्यक्ति देवकीनंदन आचार्य, विकास यादव, व अशोक साहू उपस्थित रहे ।