नैनवां ( बाबू लाल शर्मा ) – नैनवां के श्री रंगनाथ जी महाराज मंदिर नैनवां के सेवागिर सुरेश चन्द दाधीच को लगभग चार वर्ष का वेतन भुगतान नही किया गया है। मामले के जानकारी देते हुए सुरेश चन्द दाधीच ने बताया कि सेवागिर के पद से वे 31 अगस्त 2020 को सेवानिवृत हुए व इसके बाद मैं 13 जुलाई 2021 से लगातार मन्दिर श्री रंगनाथ जी महाराज नैनवां जिला बून्दी पर संविदा के पद पर सेवागिर के रूप में पूजारी पद पर कार्य करके अपनी सेवाये दे रहे है लेकिन विभाग द्वारा आज दिनांक तक भी इन्हें को भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें आदेश क्रमांक 1984 दिनांक 08/06/2022 के द्वारा संविदा के पद पर लगाया गया था जिसकी समायावधि विभागीय नियमानुसार दिनांक 28 फरवरी 2023 तक थी जो पूर्ण हो चुकी है । उन्होंने सहायक आयुक्त कोटा द्वारा उनकी सेवा अवधि को बढाने हेतु पत्रावली आयुक्त देवस्थान विभाग उदयपुर को भिजवाई जा चुकी है।