नैनवां ( बाबू लाल शर्मा ) – दक्ष प्रजापति समाज 84 गांव चोखला की बैठक आज प्रजापति छात्रावास नैनवा मैं संस्था अध्यक्ष दिलखुश पोटर की अध्यक्षता मैं आयोजित की गई।
बैठक में छात्रवास चार दीवारी निर्माण के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया और कुल देवी श्री यादें माँ जयंती महोत्सव और चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मलेन की चर्चा कर सर्व सहमति से आयोजन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमे 31 जनवरी क़ो भव्य भजन संध्या, 1 फ़रवरी क़ो बासन, मंडप शोभायात्रा और 2 फरवरी बसंत पंचमी क़ो विवाह सम्मलेन करने का तय हुआ। झंडे की बोली समाज बन्दुओ द्वारा शुरू करी गई।
आगामी 8 दिसम्बर रविवार क़ो छात्रावास मैं सामूहिक विवाह सम्मलेन हेतु कार्यकारिणी गठन व 10 दिसम्बर क़ो सम्मलेन के झंडारोपण(प्रजापति मंदिर राजघाट से छात्रावास ) की तैयारियो हेतु बैठक का आयोजन करना प्रस्तावित किया।
बैठक मैं कजोड़ कुम्हार सचिव, नर्रोतम प्रजापति कोषाध्यक्ष, कैलाश चंद प्रजापति, उत्सव लाल, रामपाल प्रजापति, बाबू बम्बूली, कन्हैया लाल पोटर, युवा अध्यक्ष दीपक प्रजापति, बाबू लाल सहित अन्य समाज बंदुओ ने भाग लिया।