
नैनवां ( नीरज गौड़ ) नैनवां कस्बे क्षेत्र के स्थानीय विद्यालय अल्फाबेट पब्लिक स्कूल की कक्षा HKG में अध्ययनरत छात्रा याना प्रकाश पुत्री सत्यप्रकाश को एशिया बुक ऑफ रिकार्डस द्वारा ग्राण्ड मास्टर के खिताब से नवाजा गया है। छात्रा को 4 वर्ष की उम्र में A to Z 25 देशो के नाम 26 सैकण्ड में बोलने पर यह खिताब दिया गया है। छात्रा की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय परिवार द्वारा छात्रा का सम्मान किया गया।
