नैनवां ( बाबू लाल शर्मा ) – नैनवां थाना क्षेत्र के बंजारी बावड़ी निवासी जोधराज मीणा को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार किया गया है।
नैनवां थानाधिकारी महेन्द्र कुमार यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि करीब सात माह पूर्व जोधराज मीणा की पत्नि दिलभर ने पति की प्रताड़ना के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन करके सुसाइड किया गया था। दिलभर के भाई आशाराम मीणा निवासी कल्याणपुरा सवाईमाधोपुर ने पुलिस को दी गई रिर्पोट में बताया कि उसकी बहिन से उसके पति जोधराज की प्रताड़ना की वजह से सुसाइड किया है। पोस्टमार्टम के समय लिया गया विसरा की जाॅच रिर्पोट में आरोप पुष्ट होने पर पुलिस ने अपनी पत्नि को सुसाइड के लिए उकसाने के जुर्म में पति जोधराज मीणा को गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय से जेल भेज दिया गया।

I am only commenting to make you understand of the nice encounter my cousin’s daughter experienced checking your webblog. She discovered a lot of things, which include how it is like to possess a great giving nature to have certain people smoothly have an understanding of specific advanced things. You actually exceeded visitors’ desires. Thanks for providing the powerful, safe, educational and in addition unique thoughts on your topic to Lizeth.