नैनवां ( बाबू लाल शर्मा ) – बुधवार रात्रि नेशनल हाइवे 148D पर मोटरसाइकिल व कार की टकर हो जाने से मोटरसाइकिल सवार घासी पुत्र हजारी उम्र 33 वर्ष मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार को घासी गुर्जर निवासी भीमगंज अपनी मोटरसाइकिल लेकर नैनवां खाद के कट्टे लेने आया जहां दिन भर खाद के कट्टे नही मिले। रात्रि लगभग 9.30 बजे वो भीमगंज के लिए पुनः नेशनल हाइवे 148D पर होता हुआ दियाळी गांव के पास पहुंचे जहां जजावर की ओर से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल होगया जिसे नैनवां अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर नैनवां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को मोर्चरी में रखवाया जिसका गुरुवार को सुबह पोस्टमार्डम करके शव को परिजनों के सपुर्त किया गया।
मृतक घासी गुर्जर के भाई हरिशंकर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्डम करवाकर शव को परिजनों को सौंपा गया है – देवलाल एएसआई थाना नैनवां
