नैंनवा ( नीरज गौड़ ) – मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश बुनकर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनवा में हुआ।
बैठक में नामांकन वृद्धि और वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा समस्त पीईईओ/यूसीईईओ से उनके परिक्षेत्र में अब तक हुई प्रगति कार्यों की रिपोर्ट ली गई और आवंटित लक्ष्यो को प्राप्ति हेतु आगामी कार्ययोजना तैयार की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल गोयल, संदर्भ व्यक्ति शांतिलाल नागर और लक्ष्मण लाल माली व विभा गौतम प्रधानाचार्य ने शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार और सामुदायिक सहभागिता पर बल दिया व सभी peeo/uceeo/प्रधानाचार्य को नामांकन लक्ष्यों को प्राप्त करने और वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने का आह्वान किया।
हरियाली तीज पर रविवार को जिले द्वारा ब्लॉक को आवंटित वृक्षारोपण लक्ष्य के अनुरूप समस्त पीईईओ/यूसीईईओ को भी अपने परिक्षेत्र राजकीय व निजी विद्यालयों में पौधारोपण करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि शिक्षा और पर्यावरण दोनों ही हमारे भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
शाला रैंकिंग के बिंदुओं में लाइब्रेरी पुस्तकों का वितरण तथा ज्ञान संकल्प पोर्टल पर अधिक से अधिक डोनेशन करवाने के निर्देश दिए गए।
बैठक के अंत में मनसा तेली कार्यवाहक प्रधानाचार्य पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनवा ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। बैठक का संचालन संदर्भ व्यक्ति शांतिलाल नागर द्वारा किया गया l
