बड़ी संख्या में किसान हुए एकत्रित
नैनवां ( बाबू लाल शर्मा ) – किसान महा पंचायत के राष्ट्रव्यापी भारत बंद का करवर उप तहसील क्षेत्र के गांवों में समर्थन दिया। जानकारी अनुसार यहां बुधवार को दोपहर 1:00 बजे उपतहसील कार्यालय पर बड़ी संख्या में किसान इकट्ठे हुए हैं जहां पर नायब तहसीलदार को जिला कलेक्टर के नाम 10 सुत्रीय मांगें रखी। इनकी मांग है कि हर खेत को पानी, फसल के वाजिब दाम जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनाने, हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना बनाने, खरीफ 2023 ,रबी 2023, खरीफ 2024 का बकाया प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम तुरंत प्रभाव से जारी करने, सरकार द्वारा आदान अनुदान योजना के तहत 2022 में वंचित किसानों को पोर्टल खोलकर तुरंत प्रभाव से राशि डालने, 2024 के किसानों से तुरंत आवेदन लेने, जंगली सुअरों के आतंक के चलते किसानों की चौपट होने वाली फसलों को देखते हुए इन पर रोकथाम करने व वन विभाग द्वारा नियंत्रण करवाने, करवर खरीद केंद्र पर सोयाबीन की तुलाई के समय किसानों द्वारा वसूली गए अवैध वसूली करने पर कार्यवाही अमल में लाने , दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने, किसानों को राशि लौटाने, यूरिया डीएपी की आपूर्ति के समय किसानों को अटैचमेंट नहीं देने समेत कई मांगे रखी। ज्ञापन से पूर्व किसानों ने तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया । इसके बाद किसान महापंचायत के प्रभारी राजेंद्र नागर ने किसानों का ज्ञापन पढ़कर सुनाया और नायब तहसीलदार को ज्ञापन सोपा गया।
इस दौरान किसान महा पंचायत के जिला महासचिव शाबू लाल मीणा, उप तहसील प्रभारी सत्यनारायण नागर, केशोरायपाटन विधानसभा प्रभारी राजेंद्र नागर, नैनवां तहसील महामंत्री राम प्रकाश नागर ,तहसील उपाध्यक्ष दिनेश गुर्जर, बूणकरवर ग्रामप्रभारी खेल राम मीणा, राम कल्याण सैनी ,बलराम नागर ,शिव प्रसाद निगर, हेमंत जैन समेत बड़ी संख्या में सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद थे।
