
मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान और सरकारी योजनाओं का किया प्रचार
नैनवा, राजस्थान शिक्षा परिषद जयपुर के दिशा निर्देशानुसार नैनवा ब्लॉक के पीईईओ सुवानिया में गुरुवार रात्रि में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल की अध्यक्षता सीबीईओ ओमप्रकाश बुनकर ने की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करना तथा घर-घर जाकर प्रत्येक ग्रामीण को राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करना था, ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। यह रात्रि चौपाल शिक्षा विभाग और स्थानीय समुदाय के बीच संवाद स्थापित करने और सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
रात्रि चौपाल की शुरुआत में पीईईओ एवं प्रधानाचार्य कमल कुमार मरमिट ने सीबीईओ कार्यालय से आए सभी अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों का का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने रात्रि चौपाल के उद्देश्यों और इसमें होने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल गोयल, आरपी संदर्भ व्यक्ति शांतिलाल नागर, संदर्भ व्यक्ति लक्ष्मण लाल माली, एसडीएमसी अध्यक्ष अशोक कुमार नागर , उपसरपंच मांगीलाल नागर ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। रात्रि चौपाल में गाँव के व्यक्ति और पीईईओ क्षेत्र के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान, विद्यालय की कक्षा 10 और 12 में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिल सके। वक्ताओं से प्रेरित होकर सत्र 2024- 25 की कक्षा 12 की स्थानीय विद्यालय की टॉपर छात्रा विजयलक्ष्मी प्रजापत ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा में जाने का संकल्प लिया| रात्रि चौपाल का संचालन राकेश कुमार नागर द्वारा किया गया।
