नैनवां ( नीरज गौड़ ) – नैनवां कस्बे में अपराधी बेखोफ हो चुके है ऐसे में चुडिया पहन कर घर चलाने वाली एक महिला ने घारदार हथियार लेकर आये चोरो का मुकाबला कर उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया। ये मामला है नैनवां कस्बे क्षेत्र का जहां सोमवार रात्रि को चोरी या अन्य घटना को अंजाम देने के लिए आये अज्ञात अपराधियो ने झंडे की गली के पास स्थित मकान में बनी बालकनी से घुसने का प्रयास किया। इसी समय घर की एक महिला बाथरूम जाने के लिए घर मे बनी बालकनी में पहुंची तभी पीछे से एक अपराधी ने उनपर हमला कर दिया। महिला मेघा सोनी ने अपनी आपबीती बताते हुए बताया कि ऐसे समय मे अपने व अपने परिवार की जान बचाने के लिए उन्होंने निहत्ते ही हमलावर का मुकाबला किया और लगातार विरोध व संघर्ष के चलते अंत मे अपराधी बालकनी से कूद कर भाग गया। मेघा के अदम्य साहस ने उनके परिवार ना केवल सुरक्षित किया बल्कि उन्होंने महिलाओं के लिए एक उदाहरण पेश किया कि अगर महिला चाहे तो मौत को भी मात दे सकती है।
घटना के बाद महिला व उसके परिवार की ओर से पुलिस में रिपोर्ट पेश कर अपराधी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है जिसपर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है।
