नैनवां ( नीरज गौड़ ) – ,नैनवां के नेमीनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में हुई मूर्ति व कीमती सामान चोरी की वारदात का पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के मार्गदर्शन एवं वृताधिकारी नैनवां राजूलाल मीणा के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई।
थानाधिकारी नैनवां सहदेव के नेतृत्व में थाना नैनवां की टीम व डीएसटी बूंदी की तकनीकी सहायता से आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हुई। घटना 15 जनवरी 2026 की रात की है, जब चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर आदिनाथ व पार्श्वनाथ भगवान की धातु से बनी स्वर्ण रंग की दो प्रतिमाएं, दो चांदी के सिंहासन, सात चांदी के छत्र व अन्य सामग्री चोरी कर ली थी।
मामले में थाना नैनवां पर धारा 305(घ) बीएनएस में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य व बीटीएस डाटा के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर दौसा जिले से डिटेन किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में कुंज बिहारी उर्फ जितु (जयपुर), अजीत (दौसा), शम्भु (भीलवाड़ा) व विजय (दौसा) शामिल हैं। प्रकरण में आगे का अनुसंधान जारी है।
