नैनवा ( नीरज गौड़ ) – नगरपालिका नैनवा में कथित फर्जी पट्टा जारी करने का मामला नैनवां थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी ओमप्रकाश गुर्जर जो कि नगरपालिका नैनवा के निर्वाचित पार्षद हैं, की शिकायत पर न्यायालय के आदेश से थाना नैनवा में मामला दर्ज किया है। प्रकरण में शिमला बाई, उनकी सास तत्कालीन चेयरमेन प्रेमबाई, पति राजकुमार गुर्जर, सत्यनारायण व जावेद सहित कुल पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है।
आरोप है कि आरोपियों ने आपराधिक षड्यंत्र रचकर कूटरचित दस्तावेजों व मिथ्या शपथ पत्रों के आधार पर नैनवा-उनियारा मुख्य मार्ग स्थित भूमि का पट्टा मात्र 501 रुपये में प्राप्त कर लिया। उक्त मामले में पट्टा लेने के लिए प्रस्तुत विद्युत बिल, गवाहों के शपथ पत्र और निवास संबंधी दस्तावेज फर्जी बताए गए है। बिजली बिल किसी अन्य महिला के नाम का पाया गया, जिसे कूट रचना कर उपयोग में लिया गया।
स्वायत शासन विभाग जयपुर द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर पट्टा संख्या 776 दिनांक 29.09.2023 को नगरपालिका की एम्पावर्ड कमेटी ने निरस्त कर दिया। इसी प्रकरण में दोषी पाए जाने पर तत्कालीन पालिकाध्यक्ष प्रेमबाई को दिसंबर 2024 में निलंबित भी किया जा चुका है।
न्यायालय के आदेश पर पुलिस थाना नैनवा में भारतीय न्याय संहिता 2023 की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई
