नैनवां – पुलिस थाना नैनवां में कार्यरत कांस्टेबल राजपाल को विभागीय पदोन्नति देते हुई हेड कांस्टेबल बनाया गया है ऐसे में साथी पुलिसकर्मियों में भी खुशी छाई हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस थाना नैनवां में कार्यरत राजपाल की हेड कांस्टेबल पर पदोन्नति हुई है इन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए परीक्षा व फिजिकल दक्षता में सफलता प्राप्त कर पदोन्नति पाई हैं। पदोन्नति होने वाले कांस्टेबल ने लंबे समय से निष्ठा अनुशासन और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है और कानून व्यवस्था बनाए रखना, आमजन की सुरक्षा और थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में इनकी भूमिका सराहनीय रही है। नैनवां वासियो की ओर से हेड कांस्टेबल की पदोन्नति मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी गई है।
