नैनवा ( नीरज गौड़ ) – पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनवा की ओर से 69वीं राज्य स्तरीय बालिका खो-खो प्रतियोगिता करवाई जा रही है,जिसमें शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए।
प्रतियोगिता संयोजक प्रकाशचंद धाकड़ और प्रतियोगिता मीडिया प्रभारी पंकज जैन व देवकीनंदन शर्मा,इशाक दुर्रानी ने बताया कि 17 वर्षीय आयु वर्ग में दूसरा सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले में चूरू वर्सेज सीकर की टीमों बीच कड़ी टक्कर हुई,जिसमें सीकर ने चुरू को 1 पारी और 5 अंक से हराकर फाइनल में जगह बना ली।वहीं 19 वर्षीय आयु वर्ग में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बीकानेर वर्सेज हनुमानगढ़ के बीच कड़ी टककर के बीच खेला गया,जो कि बराबर अंक आने की वज़ह से टाइ रहा फिर दोनों टीमों को 9-9 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जिसमें 8-5 के अंतराल में 3 अंक से हनुमानगढ़ ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
प्रतियोगिता के दौरान पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष हेमराज नागर, नगर पालिका चेयरमेन पति महेंद्र नागर,व्यापार मण्डल नैनवा अध्यक्ष अनिल मित्तल, एडीईओ (मा.) प्रहलाद शर्मा व उप जिला शिक्षाअधिकारी बूंदी शारीरिक शिक्षा राज बहादुर भंसाली, उपजिला शिक्षा अधिकारी कोटा संभाग शिवराज चौधरी, उपजिला शिक्षा अधिकारी कोटा सूरजकरण बढ़गोतिया, बीओबी मैनेजर शैलेश पाटनी, शारीरिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष शिवराज खींची, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल गोयल, मुकेश जोशी, सुगन चंद मीणा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
फाइनल मुकाबला रविवार को – कंट्रोल रूम से गुरुदत्त शर्मा, रविदत्त गौतम,अंजार अहमद ने बताया कि 17 वर्षीय मे हनुमानगढ़ – सीकर और 19 वर्षीय आयु वर्ग में फाइनल मुकाबला जयपुर वर्सेज हनुमानगढ़ के बीच रविवार सुबह होगा।
छात्राओं को मिल रही प्रतिदिन नैनवा भामाशाहो से भरपूर सेवाएं
छात्राओं व स्टाफ के लिए विद्यालय प्रांगण में ही शहर के भामाशाहो द्वारा चाय,नाश्ता,भोजन पानी की पूरी व्यवस्था लगातार की जा रही है|शनिवार सुबह का नाश्ता बीओबी मैनेजर शैलेश पाटनी,सुबह का खाना दयाराम गुर्जर देवनारायण कंस्ट्रक्शन कंपनी व शाम का भोजन बरड़ा बालाजी समिति की ओर से करवाया गया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन रविवार को – राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का समापन समारोह पीएमश्री सीनियर सैकंडरी स्कूल में रविवार दोपहर डेढ़ बजे रखा गया है।जिसके मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, अध्यक्षता बीजेपी जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता नागर, पंचायत समिति प्रधान पदम नागर, सीडीईओ कुंजबिहारी भारद्वाज, डीईओ माध्यमिक प्रीतिबाला शर्मा, सीबीईओ नैनवा ओमप्रकाश बुनकर होंगे|
