नैनवां ( गोविन्द प्रसाद ) – बन्धन बैंक एरिया देवली की नैनवां ब्रांच कलस्टर कोटा में एरिया मैनेजर राजूलाल वर्मा और शाखा प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद बौद्ध द्वारा समूह मीटिंग ली गई। सभी सदस्यों को बन्धन बैंक के ग्रुप सिस्टम के लाभ हानी और सिविल इम्पोर्टेंस के बारे मे जानकारी दी गई। साथ ही बन्धन बैंक की फेसिलिटी जो सभी ग्राहकों को प्रदान की जाती है इसके बारे में मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों को बताई गई। मीटिंग में जानकारी दी गई कि बन्धन बैंक आगे भी भविष्य में ग्राहको को अच्छी सुविधा प्रदान करने के लिए ततपर रहेगा इसलिए सभी अच्छी सुविधा का लुफ्त उठाने के लिए ग्राहक समय पर अपने लोन को समय पर जमा करवाये ।
