लोकसभ चुनाव 2024 के तहत अवेध शराब कारोबार के खिलाफ त्वरित कार्यवाही
नैनवां ( नीरज गौड़ ) – पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने लोकसभा चुनवा 2024 के मध्य नजर अवेध शराब की तस्करी/परिवाहन के सम्बन्ध मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे इस पर वृताधिकारी वृत नैनवा शंकरलाल मीणा के निकटम सुपरविजन मे गठित पुलिस टीम ने गशत व अवैध कार्यवाही के दौरान मुल्जिम के कब्जे से अवैध सादा मदिरा के 32 पव्वे , ड्राईजिन के 15 पव्वे काच, एमसीडी के 7 पव्वे , किगं फिशर बीयर की 4 बोतल जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है ।
घटना विवरण- दिनाँक 10.04.2024 को लादूसिह ए एस आई मय जाप्ता श्री बशीधर कानि.929,श्री बुधराज कानि.1292 के लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर गशत व अवैध कार्य चैकिंग के दौरान FST टीम व थाने के जाप्ते की स्यूक्त टीम ने आरोपी के कब्जे से अवैध शराब सादा मदिरा के 32 पव्वे , ड्राईजिन के 15 पव्वे काच, एमसीडी के 7 पव्वे , किगं फिशर बीयर की 4 बोतल जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है जिस पर थाना हाजा पर मु.न. 120/24 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर अनुसधान जारी है ।
इस कार्यवाही में मुल्जिम गोकुल सैनी पुत्र रामनारायण उम्र 40 साल निवासी जजावर थाना नैनवा जिला बून्दी को हिरासत में लिया है ।
पुलिस टीम में महेन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी थाना नैनवा, लादूसिह ए एस आी, बंशीधर कानि. 929 शामिल रहे
