नैनवां ( नीरज गौड़ ) – बूंदी जिला कलेक्टर के आदेश की पालना में ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय टोडापोल नैनवां में फार्मर रजिस्ट्रेशन केम्प का आयोजन किया गया। केम्प में मंगलवार को नैनवां पटवार मंडल द्वितीय के 52 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया। बुधवार को केम्प में 72 किसानों के रजिस्ट्रेशन किये गए। केम्प गुरुवार को भी जारी रहा जहां समाचार प्रकाशन तक 40 किसानों का रजिस्ट्रेशन कर दिया गया।
केम्प की जानकारी देते हुए शिविर प्रभारी कानूगो जगमोहन महावर ने बताया कि आज ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय में केम्प का अंतिम दिन है। शुक्रवार से केम्प नैनवां नगर पालिका में लगाया जाएगा।
केम्प के दौरान नायब तहसीलदार लीलाधर चौहान, कानूगो जगमोहन महावर, पटवारी धर्मराज मीना, पटवारी घनश्याम कहार, पटवारी बुद्धिप्रकाश शर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
