आमजनों का आशीर्वाद रहा तो हर पल जनसेवक के रूप में विध्यमान रहूंगा -जस्सू
टोंक# उनियारा(मदन लाल सैनी) – देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय उम्मीदवार के तौर पर एनएसयूआई पूर्व जिलाध्यक्ष जसराम मीणा आमजनों के बीच जाकर लगातार कर रहे जन सम्पर्क है। जिसके चलते हुए सियासी गलियारों में काफी हलचल मची हुई है और राजनैतिक बाजार गर्म हो उठे है। चुनावों को देखते हुए जसराम मीणा देवली उनियारा विधानसभा सीट से स्थानीयता के आधार पर कांग्रेस की उम्मीदवारी जता रहे।एनएसयूआई पूर्व जिलाध्यक्ष जसराम मीणा ने जानकारी में बताया कि देवली उनियारा की जनता ने उनके सम्मान में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर उनका सम्मान किया है। वहीं उनका कहना है कि मेरी देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ प्रत्येक गांव में आमजनों के बीच सम्पर्क कर रहा है। यदि आमजनों का आशीर्वाद रहा तो मैं उनके बीच एक सेवक के रूप में हर पल विद्यमान रहूंगा। यह सभी सत्य है कि आने वाले चुनावों में कई उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे जिनमें आमजनो के सहयोग से भी भी चुनाव लडूंगा।