नसीराबाद ( मुकेश वैष्णव ) नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम पंचायत लवेरा के राजकीय आयुर्वेद ओषधालय में कार्यरत एकमात्र आयुर्वेद चिकित्सक डॉ विनोद कुमार का राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में व्यवस्थार्थ ड्यूटी ऑर्डर कैंसल कराने के लिए ग्रामीणों ने विधायक रामस्वरूप लांबा को लवेरा सरपंच शंकर लाल जाट के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा । जिस पर विधायक लाम्बा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आपकी जायज मांग को जरूर पूरी करेगें। ज्ञापन देते समय समाजसेवी विष्णु वैष्णव, एडवोकेट शिवजी राम गुर्जर, पत्रकार हेमराज मेघवंशी, जसराज ठेकेदार, जुगराज मेघवंशी, सोजी सेन, प्रहलाद गुर्जर, बी एल गुर्जर, गणेश गुर्जर, महेंद्र गुर्जर, गोपाल लाल गुर्जर आदि मौजूद थे।
