लाखेरी ( जितेन्द्र गौड़ ) – लाखेरी शहर में निर्जला एकादशी पर्व के अवसर पर अनेक सेवाकार्यों का आयोजन हुआ। निर्जला एकादशी का पर्व सेवा भाव के रूप में मनाया गया। कस्बे के बायपास चौराहे, बाॅटम, सब्जी मंडी, चुंगी नाका, गांधीपुरा, मंशा पूर्ण गणेश मंदिर, विजय द्वार आदि स्थानों पर निर्जला एकादशी पर राहगीरों को शरबत, जूस, शिकंजी एवं ठंडा पेय आदि पिलाकर सेवाकार्य किया। सेवादारों ने राहगीरों को रोक रोककर लोगों को ठंडा पेय पिलाया। भीषण गर्मी में ठंडा पेय पीकर लोगों ने राहत महसूस की। महिलाओ द्वारा मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। मंदिरों पर महिलाओ की भीड़ देखने को मिली। महिलाओं व पुरुषों ने एकादशी का उपवास रखते हुए पूरा दिन जल व अन्य किसी भी वस्तु का सेवन तक नहीं किया। निर्जला एकादशी पर्व पर भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व उपाध्यक्ष कुंती सुमन के नेतृत्व में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए। स्वर्णकार परिवार महासेवा मंडल द्वारा मंशा पूर्ण गणेश मंदिर पर राहगीरों को शरबत पिलाया गया और महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया गया।
इस दौरान ट्रस्ट के प्रदेश महासचिव गोपाल सोनी, जिला प्रभारी राधिका सोनी, तहसील अध्यक्ष प्रेम सोनी, निर्देशक लक्ष्मी सोनी, पुरूषोत्तम सोनी, प्रीती, रानू, संध्या वैष्णव, अनिल सोनी, बेबी आदि मोजूद रहे। चुंगी नाका पर शरबत पिलाया इस दौरान हंसराज मराठा, कृष्णा सैनी, भोले पारेता, ललित चौहान आदि उपस्थित रहें।
