लाखेरी ( जितेन्द्र गौड़ ) – लाखेरी शहर में मानसूनी बरसात के पहले नालों की साफ सफाई एवं बरसाती पानी के अवरोध की साफ सफाई करवाने के लिए जिला कलेक्टर बून्दी अक्षय गोदारा द्वारा जिले के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और कस्बे का जिम्मेदार प्रशासन चेन की नींद सो रहा है। कस्बे में उपखंड कार्यालय समीप का नाला, गांधीपुरा नाला, लाल पुलिया का नाला, लक्ष्मी विहार काॅलोनी नाला, गणेशपुरा आदि कस्बे में अन्य ऐसे नाले है, जो गंदगी से अटे पड़े है। कांटे, बंबूल उगे हुए है, जिनकी समय से साफ सफाई होना जरूरी है, नहीं तो ये नाले प्री मानसून की बारिश में ही अपना रूप दिखा देगें और जिससे शहर वासियों को कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। कई नालों का तो अतिक्रमण के कारण स्वरूप बिगड़ गया, नाले सिकुड़कर नाली के रूप में तब्दील हो गए, जिस कारण से बरसात के दिनों में पानी रोड़ पर ही फैलता है, बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जातें हैं,क्योंकि समय रहते जिम्मेदार अधिकारियों ने इन समस्याओं पर ध्यान नही दिया। नालो की समय से साफ सफाई नही होने के कारण कस्बे में बाढ़ जैसे हालात भी पैदा हो सकतें है, जबकि नालों की साफ सफाई तो आम दिनों में सामान्य रूप से भी कराई जा सकती है, इसके लिए प्रशासन बारिश का इंतजार क्यो करता है।
नालियों में फिनायल का छिड़काव नहीं करता प्रशासन – बारिश पूर्व में कस्बे के सभी वार्डों की नालियों की साफ सफाई करवाना भी उतना ही जरूरी है, जितना नालो की करवाना है, क्योंकि मोहल्ले की नालियां भी गंदगी से भरी पड़ी है, वह सड़ान मारती रहती है। नगर पालिका द्वारा नालियों में फिनायल का छिड़काव भी नहीं किया जाता है, जिससे नालियों में सड़ान बनी रहती है, मच्छरों का आतंक बना रहता है, जो बीमारियों को दावत देते हैं। फिनायल का छिड़काव करने से कई प्रकार की बीमारियों से भी आमजन को राहत मिल जाती है, नालियों में मच्छर नहीं पनपते है। अब देखना होगा कि मानसून पूर्व पालिका प्रशासन द्वारा कब नालों की एवं मोहल्ले की नालियों की साफ सफाई का अभियान शुरू किया जाता है, और फिनायल का भी छिड़काव किया जाएगा या नहीं, या फिर जिम्मेदार प्रशासन कब तक चैन की नींद सोएगा।
इनका कहना है -: नगरपालिका प्रशासन के कर्मचारी देखकर चले जाते हैं, मानसून पूर्व सफाई नही हुई तो समीप की बस्ती जलमग्न हो सकती है, बारिश से पहले कस्बे के सभी नालों की साफ सफाई होना आवश्यक है – श्याम सुंदर सैनी ( पूर्व मनोनीत वार्ड पार्षद नगरपालिका लाखेरी )
कस्बे के सभी नालों एवं नालियां गंदगी से अटे पड़े है, जिनकी शीघ्र सफाई होना आवश्यक है, अन्यथा नालों की गंदगी पहली बारिश में ही सड़क पर आ जाएगी। शीघ्र सफाई नही होने पर प्रशासन से मिलकर समस्या के समाधान की मांग की जाएगी – राधिका सोनी ( भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष लाखेरी शहर )
