SPL सीजन 2 का आयोजन 20 अक्टूबर को ।


लाडनूँ ( सैयद नदीम अली ) – spl के जॉइंट सेक्रेट्री ने बताया कि गत वर्ष की भांति सैयद समाज का एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 20 अक्टूबर को होगा । एस पी एल.(सी.इ.ओ.)सैयद मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें भाग ले रही है । जिनमे जोधपुर, बेसवा, डीडवाना, सीकर, नागौर, लाडनूँ, सुजानगढ विभिन्न शहरों से सैयद समाज के खिलाड़ी खेलेंगे । सैयद आमीन अली (फाउंडर)ने बताया कि प्रतियोगिता मगरा बॉस स्थिति ग्राउंड पर खेली जाएगी तथा सैयद आसिफ ने बताया कि प्रतियोगिता में बतौर अतिथि मंसूर अहमद सिदिकी पूर्व A A G हाईकोर्ट जोधपुर शामिल होंगें । सैयद फरहत व सैयद अनवर ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का असल मकसद समाज मे उभरते हुए खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना तथा आपसी मेलजोल बढ़ाना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *