नैनवां – गुरुवार को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 की तैयारी की समीक्षा हेतु नैनवा ब्लॉक के चयनित 20 राजकीय एवं निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों की एक बैठक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में निर्देश प्रदान किए गए कि आगामी 4 दिसंबर को होने वाली परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण के लिए सभी आवश्यक तैयारियां किया जाना सुनिश्चित करें तथा विद्यार्थियों के अभ्यास कार्य के लिए प्रतिदिन अपने शाला दर्पण पोर्टल तथा पीएसपी पोर्टल से प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट डाउनलोड करवा कर अभ्यास कार्य करवाया जावे।
संदर्भ व्यक्ति शांतिलाल नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि परख आयोजन तिथि के दिवस चयनित विद्यालयों की चयनित कक्षाओं 3, 6 तथा 9 के समस्त विद्यार्थी एवं विषय अध्यापकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो।
परीक्षाओं को निर्देशानुसार संपादित करवाने के लिए डाईट बूंदी से फील्ड इन्वेस्टिगेटर नियुक्त किये जा चुके हैं। जो परीक्षा दिवस उपस्थित रहकर परीक्षा को संपादित करवाएंगे। उन फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स को संस्था प्रधानों के द्वारा सहयोग किया जाना है।
इसके पूर्व समस्त संस्था प्रधान अपने-अपने विद्यालयों में परीक्षार्थियों के बैठक व्यवस्था हेतु पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर, प्रकाश, हवा, पानी आदि की मूलभूत सुविधा होना सुनिश्चित करेंगे।
