नैनवां ( नीरज गौड़ ) – नैनवां पालिका क्षेत्र में लगातार अव्यवस्थाओं के चलते व लगातार अधिशाषी अधिकारी की गैरमौजूदगी की शिकायत मिलने पर अब जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने अधिशाषी अधिकारी के नैनवां में कार्यदिवस आदेश जारी किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार मोतीशंकर नागर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका लाखेरी को नगर पालिका नैनवां के अधिशाषी अधिकारी के रिक्त पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था। मोतीशंकर नागर को उनके कार्यदिवस का विभाजन इस प्रकार किया गया है जिसमे सोमवार, मंगलवार, बुधवार को वे नगर पालिका लाखेरी में उपस्थित रहेंगे व गुरुवार, शुक्रवार को मोतीशंकर नागर नैनवां में मौजूद रहकर व्यवस्था संभालेंगे। उन्हें इस आदेश में विशेष परिस्थितियों के अतिरिक्त उक्तानुसार कार्य व्यवस्थानुसार संबधित नगर पालिका में उपस्थित रहकर अपने पदीय कार्य का संपादन किया जाना है।