नैनवा ( बाबू लाल शर्मा ) – आरजीएचएस में सरकार के नए नियम के अनुसार ओपीडी में काउंटर पर पर्ची कटवाने अब रोगी को स्वयं आना होगा, जहां वेब कैम से फ़ोटो ली जाएगी यह फोटो आरजीएचएस में नया नियम है। अस्पताल में रोगी को हर बार फोटो खिंचवानी होगी। 23 हजार पेंशनर को अब घंटों कतार में खड़े होना पड़ेगा।
शिक्षक संघ राष्ट्रीय नैनवा अध्यक्ष पंकज जैन और मंत्री देवराज गुर्जर, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुगनचंद मीणा ने बताया कि बुजुर्गों के लिए आरजीएचएस की पुरानी व्यवस्था ही होनी चाहिए।नए नियम अनुसार जो पेंशनर चलने फिरने में असमर्थ है या जिन्हें रेगुलर दवाओं की आवश्यक्ता होती है उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा पेंशनर्स को अस्पतालों में डॉक्टर को दिखाने के अलावा पर्ची की लाइनों में भी जूझना पड़ेगा।
