नैनवां ( बाबू लाल शर्मा ) – : नैनवा ब्लाक के समीधी के एक निजी विद्यालय ने छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए बिना मान्यता के कक्षा 9, 10वीं का संचालन किया। यही नही इस विद्यालय की ओर से 9 व 10 के छात्र छात्राओं की अर्द्व वार्षिक परीक्षा का भी आयोजन कर दिया। इसपर जानकारी मिलने पर सीबीईओ अनिल गोयल के निर्देशन में गठित उड़न दस्ता टीम के ओचक निरीक्षण में विद्यालय की पोल खुली गई। इस निरीक्षण की सूचना मिलने पर स्कूल संचालक, प्रधानाध्यापक मौके से फरार हो गए। टीम ने निरीक्षण में पाया कि इस विद्यालय द्वारा उनियारा जिला टोंक से पेपर मंगवाए जा रहे थे। उड़न दस्ता टीम ने रजिस्टर, मोबाइल जप्त किये है। सीबीईओ ने जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी बूंदी भेजी है।
