नैनवां ( नीरज गौड़ ) – शनिवार को महर्षि दयानंद सरस्वती एकेडमी नैनवा में वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोनूजी सैनी भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नैनवा के द्वारा किया गया तथा संचालन पूजा साहू के द्वारा किया गया। मोनू जी सैनी ने कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़े व समाज देश अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन करें। आज के भागम भाग भरे जीवन में दोस्ती भी सोच समझकर करनी चाहिए तथा रिश्ता बहुत गहरा हो या ना हो परंतु भरोसा बहुत गहरा होना चाहिए, गुरु वही श्रेष्ठ होता है जिनकी संगत से रंगत बदल जाए। उन्होंने यह कहकर अपने शब्दों को विराम दिया। समापन प्रधानाचार्य भंवर लाल सैनी के द्वारा किया गया।

