दूनी/टोंक(हरि शंकर माली)।अजीम प्रेमजी फाउंडेशन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुरा में बाल शोध मेले का आयोजन किया गया।
बालशोध मेले में कक्षा 7 के बच्चों ने गांव के तीनों मोहल्ले पुराना गांव, झुपडा एवं खानपाडा में लोगों की उम्र शैक्षिक योग्यता एवं लिंग के बारे में जानकारी से संबंधित सर्वे कार्य किया।
सर्वे से प्राप्त आंकड़ों का संकलन किया और आयु के अनुसार, शैक्षिक स्तर के अनुसार तथा लिंग के अनुसार दंड आलेख में प्राप्त आंकड़ों को प्रदर्शित किया।
कक्षा 6 के बच्चों ने गांव में खाना बनाने में, पीने में, नहाने में, कपड़े धोने में तथा बर्तन साफ करने में कितना पानी खर्च होता है इसके लिए घर-घर जाकर सर्वे किया तथा सर्वे से प्राप्त आंकड़ों को तालिका में व्यवस्थित किया और दंड आलेख बनाकर इन आंकड़ों को प्रस्तुत किया।
मेले में प्रधानाचार्य दयाल राम मीणा, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से राजेश कुमार शर्मा, स्थानीय विद्यालय की प्रधानाध्यापक कन्या मीणा, गणित शिक्षक नवीन गौतम, गांवड़ी पंचायत के समस्त विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक में गणित शिक्षक करवाने वाले शिक्षक, विद्यालय स्टाफ, अभिभावक तथा सभी बच्चों ने कक्षा 6 व 7 के बच्चों द्वारा किए गए सर्वे कार्य एवं बच्चों द्वारा बनाए गए दंड आलेख का अवलोकन करके बच्चों के कार्य की सराहना की।
बच्चों ने बाल शोध की समस्त प्रक्रियाओं सर्वे कार्य, आंकड़ों का संकलन एवं व्यवस्थित करना तथा दंड आलेख में प्रस्तुत कर व्याख्या एवं विश्लेषण करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बच्चों द्वारा स्वयं शोध करके कक्षा 6 एवं 7 की गणित की प्रश्नावली में दी गई अवधारणाओं को समझने का यह बेहतर प्रयास बहुत सफल रहा।
