नैनवा – राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उगेन में वार्षिक उत्सव, भामाशाह सम्मान और 8 वी के विद्यार्थियों का विदाई समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
आठवीं के विद्यार्थियों को शाला परिवार द्वारा एवं बालकों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतिया देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।इनके अलावा होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरपंच बाछोला कमला बाई रही।अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल गोयल ने की,विशेष आमंत्रित अतिथि सेवानिवृत डीजीएम दुर्गालाल मीणा और विशिष्ट अतिथि पीईईओ संजयकुमार मीणा,पूर्व अध्यक्ष जीएसएस बाछोला बाबूलाल मीणा,शिक्षक संघ राष्ट्रीय नैनवा अध्यक्ष पंकज जैन,ग्राम विकास अधिकारी नरेश वर्मा,भामाशाह हरिमन मीणा,हरजीलाल मीणा रहे।प्रधानाध्यापक बुद्धिप्रकाश मीणा द्वारा बालकों को संबोधित कर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की गई। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम मीणा द्वारा किया गया।सेवानिवृत डीजीएम दुर्गालाल मीणा द्वारा विधालय को वाटर कूलर भेंट किया गया।
इस दौरान विधालय के रामफूल नागर,सुरेश शर्मा,शोजीलाल नागर,कमालुद्दीन,सावरमल जाट, अनोख शर्मा सहित पीईईओ बाछोला के अधीनस्थ प्रधानाध्यापक और अध्यापक ओमप्रकाश नागर, नाथूलाल बैरवा, राजाराम चौधरी, मुकेश गुर्जर, मोहन प्रजापत, भेरूलाल चौधरी, इसहाक मोहम्मद, राधेश्याम मीणा आदि भी मौजूद रहे।
