नैनवां – बुधवार को पत्रकार संघ जार की नैनवां उपखंड की कार्यकारणी की घोषणा उपखंड अध्यक्ष नीरज गौड़ द्वारा की गई। नीरज ने कार्यकारणी के बारे में बताते हुए बताया कि जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के प्रदेश अध्यक्ष संजय सैनी, प्रदेश संयोजक राकेश शर्मा, प्रदेश महासचिव सुरेश पारीक, संगठन महासचिव भंवर सिंह कछवाहा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला चुनाव संयोजक महेन्द्र शर्मा के निर्देश अनुसार जिलाध्यक्ष कलीमुद्दीन अंसारी के द्वारा 06 मार्च 2025 नीरज गौड़ को नैनवां उपखण्ड अध्यक्ष नियुक्त किया गया व 15 दिन मे उपखण्ड की नवीन कार्यकारिणी बनाने के निर्देश प्रदान किए गए। इस पर नैनवां उपखण्ड अध्यक्ष नीरज गौड़ ने अपनी नवीन उपखण्ड कार्यकारिणी का गठन करते हुए निम्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारी प्रदान की है व सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को संकल्प दिलाया कि वे संगठन की मजबूती और पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करेगें।
नैनवां उपखंड जार कार्यकारणी में संरक्षक के पद पर विनोद बिहारी शर्मा देई, तुलसीराम सैनी नैनवां, हंसराज शर्मा नैनवां, लोकेश कुमार शर्मा भण्डेड़ा, उपखण्ड उपाध्यक्ष पद पर मोहन कटारिया देई, पदम कुमार जैन जजावर, उपखण्ड कोषाध्यक्ष पद अभिषेक जैन नैनवां, उपखण्ड महासचिव पद पर भूपेन्द्र नागर करवर, हनुमान गौड़ देई, मुकेश नागर नैनवां, बाबू लाल शर्मा नैनवां, उपखण्ड सचिव के पद पर राकेश नामा करवर, दिनेश शर्मा देई, बालकिशन शर्मा जजावर, इंसाफ अली नैनवां, उपखण्ड संघठन मंत्री के पद पर कमलेश शर्मा करवर, रवि जैन नैनवां, त्रिलोक शर्मा बांसी, रसीद अख्तर करवर, आयुष गौतम देई को नियुक्त किया गया है।
