दूनी ( हरिशंकर माली ) – दूनी तहसील क्षेत्र के चांदसिंहपुरा गांव होकर शुक्रवार शाम को घाड़ निवासी भगवान पुत्र छीतर लाल सलावट, किशन पुत्र जगदीश सलावट सोनवा गांव से पट्टी बंधवाकर दूनी – नगरफोर्ट स्टेट हाइवे पर अपने गांव घाड़ जा रहे थे ।
दूनी से 5 किलो मीटर चांदसिंहपुरा गांव के पास पड़ने वाले आजराजी नाले पर मोटरसाइकिल से पुलिया पार करते समय तेज़ बहाव के कारण मोटरसाइकिल गिरने से दोनों युवक मोटरसाइकिल सहित पानी में बह गए।
भगवान पुत्र छीतर लाल सलावट तैरना जानने के कारण किसी भी तरह प्रयास करके आगे जाकर जीवित निकल गया लेकिन किसन पुत्र जगदीश सलावट पानी में बह गए जिसकी लाश कर NDRF व SDRF टीम ने बरामद कर लिया है।
