नैनवा – बुधवार, 16 दिसंबर 2025 स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, नैनवा में बुधवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBEO) ओमप्रकाश बुनकर की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में ब्लॉक के समस्त PEEO और UCEEO प्रधानाचार्यों ने भाग लिया, जहाँ शैक्षणिक गुणवत्ता और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक की शुरुआत पिछली बैठक के निर्णयों की अनुपालना रिपोर्ट के साथ हुई। एसीबीईओ (ACBEO) अनिल गोयल ने ‘निपुण भारत मिशन’, निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, राज्य स्तरीय परीक्षा मूल्यांकन और हॉलिस्टिक कार्ड के संधारण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने महात्मा गांधी मॉडल स्कूलों के बेहतर संचालन पर भी जोर दिया। साक्षरता प्रभारी लड्डू लाल मीणा ने सत्र 2025-26 के लिए निर्धारित लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति के निर्देश दिए। जयदयाल गोयल प्राचार्य द्वारा एमसी/SDMC, SNA के बारे में वित्तीय जानकारी प्रदान की गई वहीं, संदर्भ व्यक्ति (RP) लक्ष्मण लाल माली ने छात्रवृत्ति, संसद जानो लाडो योजना’, शाला दर्पण रैंकिंग, ट्रांसपोर्ट वाउचर और ‘स्टार्स मिशन’ की बारीकियों से अवगत कराया।
डिजिटल और तकनीकी पहल: आरपी शांतिलाल नागर ने FLN क्लस्टर कार्यशाला, वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR), ज्ञान संकल्प पोर्टल और विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाओं पर चर्चा की।
अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए विद्यालय स्तर पर ठोस कार्ययोजना बनाने और सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के विद्यार्थी तक पहुँचाने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम का सफल संचालन आरपी शांतिलाल नागर द्वारा किया गया। बैठक के अंत में मेजबान विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मुनव्वर हुसैन ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
