नैनवां ( नीरज गौड़ ) – प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 के अन्तर्गत निर्मित BLC आवासो का सामाजिक लेखा परिक्षा, जबाबदेही एंव पारदर्शिता सोसायटी (SSAAT) के जयपुर आदेश क्रमांक एफ. 61(64) SSAAT/SRP Audit Supervision/ 8114 दिनांक 11.11.25 से 13.11.25 सामाजिक अंकेक्षण किया गया। जिसमें नगर पालिका नैनवां में वार्ड सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता अधिशाषी अधिकारी द्वारा की गई। वार्ड सभा में पार्षद व लाभार्थी व समस्त स्टॉफ उपस्थित रहें। वार्ड सभा में लाभार्थीयो कि शिकायत का निस्तारण किया गया एंव लाभार्थीयो को आवास निर्माण के लिए मार्गदर्शित किया गया। सामाजिक अकेंक्षण टीम द्वारा किये गये अंकेक्षण रिपोर्ट वार्ड सभा में पढ़कर सुनाई गई।
