नैनवां/देइ ( नीरज गौड़ ) – एक ओर जहां भाजपा की डबल इंजन सरकार महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए विविध योजनाएं लाने व लागू करने के प्रयास में जुटी है वही दूसरी ओर धरातल पर कुछ मामले ऐसे सामने आते है जहां पुलिस अपनी ही समस्याओं के चलते कई पहेलियों को सुलझाने में असमर्थ दिखाई देती है। ऐसा ही एक मामला नैनवां उपखंड क्षेत्र के देई कस्बे में देई थाना क्षेत्र का सामने आया है जहां तीन नवम्बर को एक बालिका घर से गुमशुदा हो जाती है व पीड़ित परिवार पुलिस को इसकी सूचना गुमशुदगी की पुष्टि के बाद अगले दिन 4 नवम्बर को ही दे देता है लेकिन पुलिस के हाथ आठ दिन बाद भी खाली दिखाई देना कही ना कही ऐसे मामलों में पुलिस की लापरवाही व असंवेदना को दिखाती है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार ने बताया कि वे सभी तीन नवम्बर को कुछ विशेष कार्य के कारण घर मे नही थे इसी दौरान उनकी बेटी घर से गुमशुदा हो गई जिसकी रिपोर्ट पुलिस को उन्होंने चार नवम्बर को ही दे दी थी लेकिन अभी तक पुलिस उसे नही ढूंढ सकी है।
पीड़ित परिवार की ओर से आमजन से अपील की गई है कि ये बालिका अगर आपको कही भी नजर आए तो कृपया 7062748708 मोबाइल नंबर पर जानकारी दे।
